Chhattisgarh Congress : भाजपा के घोषणा पत्र पर कांग्रेस ने साधा निशाना, मोदी की गारंटी ‘जुमलों की वारंटी’

Chhattisgarh Congress : भाजपा के घोषणा पत्र पर कांग्रेस ने साधा निशाना, मोदी की गारंटी ‘जुमलों की वारंटी’

Chhattisgarh Congress

रायपुर। रविवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर प्रेस कांफ्रेस किया गया। राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश मीडिया प्रभारी राधिका खेड़ा ने कहा कि यह बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं मोदीजी का फोटो एलबम बनाया गया है।

विश्व के अलग-अलग नेताओं के साथ अलग-अलग पोज में फोटो लगाया गया हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के जुमला पत्र में कुछ था ही नहीं। छत्तीसगढ़ में आकर एक और झूठ का जंजाल बुनने का काम किया गया है।

 

raed more – REGISTRATION FOR AMARNATH YATRA 2024 : अमरनाथ यात्रा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, 29 जून से शुरू होगी यात्रा, यात्रा के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

Chhattisgarh Congress

राधिका खेड़ा ने कहा कि आज भी प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के संरक्षण में महादेव एप्प चलाया जा रहा है। भाजपा हमेशा यह कहती है कि भूपेश बघेल ने हाथ में गंगाजल लेकर शराबबंदी की कसम खाई थी। हम चुनौती देते हैं कि नवरात्र के अवसर पर हाथ में गंगाजल लेकर वह वीडियो दिखाएं, जिसमें कांग्रेस ने यह वादा किया था।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि देश में भुखमरी, बेरोजगारी और महंगाई की मार चरम सीमा पर है। छत्तीसगढ़ की जनता को समझ आ गया है कि कमल का फूल उनकी भूल है। राधिका खेड़ा ने कहा कि हमारा संविधान आज खतरे में है। राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला समेत अन्य प्रवक्तागण मौजूद थे।

राज्य खबर न्यूज एंड पॉलिटिक्स