Ludhiana Crime : सूटकेस से मिली टुकड़ों शव, रेलवे ट्रैक पर बिखरे पड़े शरीर, मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त

Ludhiana Crime : सूटकेस से मिली टुकड़ों शव, रेलवे ट्रैक पर बिखरे पड़े शरीर, मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त

Ludhiana Crime

लुधियाना। लुधियाना में रेलवे लाइन से ब्रीफकेस में एक व्यक्ति की टुकड़ो में लाश मिली है। लाश का धड़ सूटकेस में पैक किया गया था जबकि शरीर के अन्य अंग सिर, हाथ और पैर काटकर रेलवे ट्रैक पर फैंक दिए गए थे। आशंका है कि किसी ने व्यक्ति की हत्या करके शव को रेलवे लाइन पर फैंक दिया होगा।

घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर सिटी पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच हे। मिली जानकारी के अनुसार शेरपुर फ्लाईओवर के नीचे रेलवे ट्रैक पर की-मैन गश्त कर रहा था।

READ MORE – LOK SABHA CHUNAV 2024 : मप्र में आचार संहिता के दौरान 100 करोड़ से अधिक मूल्य की वस्तुएं जब्त

Ludhiana Crime

इस दौरान उसने शव के टुकड़े देखे। सिर और हाथ-पैर वहां बिखरे पड़े थे। उसने तुरंत रेलवे के अधिकारियों को इसकी सुचना दी और फिर जी.आर.पी. व आर.पी.एफ. को सूचित किया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।

वहीं पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्यारे ने व्यक्ति को मारने के बाद उसे टुकड़ों में काटा और पुल से फेंकने की कोशिश की है। लेकिन वह सूटकेस को नीचे नहीं गिरा पाया। पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है।

मृतक की नहीं हो पाई पहचान

पुलिस का कहना है कि शव बुरी हालत में बरामद हुआ है और मृतक का सिर धड़ से अलग पड़ा हुआ मिला है। साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच अभी की जा रही है। आसपास के लोगों से भी इस बारे में पूछा जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही हत्यारे का पता कर लिया जाएगा।

READ MORE – CAR FIRE IN KORBA : चलती कार में लगी भीषण आग, चालक और कार सवार ने कूदकर बचाई जान

Breaking News नेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स