BREAKING NEWS : पान की दुकान पर पुलिस का छापा, दुकान से लाखों रुपयों का हुक्का, 2 संचालक गिरफ्तार

BREAKING NEWS : पान की दुकान पर पुलिस का छापा, दुकान से लाखों रुपयों का हुक्का, 2 संचालक गिरफ्तार

BREAKING NEWS

रायपुर। राजधानी रायपुर के गोलबाज़ार थाना इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पान दुकान से लाखों रुपयों का हुक्का पकड़ा है। पुलिस ने मामलें में खुलासा करते हुए बताया है कि मयूरा होटल के बाजू में पान पैलेस की आड़ में हुक्का बिक्री का भी काम किया जा रहा था

Read More – TRIBAL WELFARE MINISTER RAMVICHAR NETAM BIRTHDAY : आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने शबरी कन्या आश्रम में अपना जन्मदिन

शहर में हुक्के का सामान, तंबाकू के अलग-अलग फ्लेवर बिकने की शिकायत मिलने पर गोलबाजार पुलिस थाने की टीम और साइबर सेल ने मिलकर जयस्तंभ चौक, मयूरा होटल के बाजू में स्थित राज पान पैलेस में छापा मारा। यहां से लाखों रुपये कीमत का प्रतिबंधित हुक्का पाट, पाइप, नोजल, कोल, विभिन्न प्रकार के फ्लेवर समेत हुक्का से संबंधित अन्य सामान जब्त किया गया।

BREAKING NEWS

इस सामान को बेचते पान दुकान के संचालक राजीवनगर, खम्हारडीह निवासी अशोक कुमार मंधानी (58) और अनुराग मंधानी (32) को पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 एवं संशोधन अधिनियम 2023 का केस दर्ज किया।

Read More – GAUTAM GAMBHIR : गौतम गंभीर ने लिया राजनीति से संन्यास, नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, खेल पर देंगे ध्यान

प्रदेश में पिछली सरकार ने हुक्का बार के संचालन पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन आज भी रायपुर समेत कई जिलों के रेस्टोरेंट, बार में ग्राहकों को हुक्का परोसा जा रहा है। युवक, युवती चोरी-छिपे इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं पान दुकान की आड़ में हुक्के का सामान भी धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।

 

Breaking News न्यूज एंड पॉलिटिक्स राज्य खबर