रायपुर पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी की गई है, 601 गुम और चोरी हुए मोबाइल को रिकवर किया है, रिकवर किए मोबाइल फोन की कीमत लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपए बताई जा रही है, मोबाइल के स्वामियों को फोन कर थाने बुलाया गया और थाने में SSP संतोष सिंह के द्वारा फोन वितरित किया गया.


मोबाइल फोन पाकर लोगो के चेहरे में खुशी भई देखी गई, गुम हुए फोन को वापस पाना आसान नही है, लेकिन रायपुर पुलिस ने इसे आसान बनाया, वही जो मोबाइल फोन चोरी के थे उन्हें बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रहीं है, छ्त्तीसगढ़ ही नही बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

दरअसल, गुम मोबाइल फोन की घटना को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया और अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को फोन ढूंढ कर बरामद करने निर्देश दिए। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थानों की संयुक्त टीम द्वारा आवेदकों द्वारा प्रस्तुत गुम मोबाइल फोन के आवेदनों पर गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया.


