‘CCPL’ match will be played at Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, Raipur
रायपुर. आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में ‘CCPL’ मैच होने जा रहा है, राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में 7 जून से मैच होगा, डे और नाईट चलने वाले इस मैच में अंडर 19 और अंडर 16 के खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, विजेता टीम को मिलेगा 31 लाख और हारे हुए टीम को मिलेगा 25 लाख रुपये की राशि दी जाएगी.

बता दे कि BCCI के निर्देशन में CSCS द्वारा इस मैच का आयोजन कराया जा रहा है, कुल 6 टीमों की 90 खिलाड़ियों को इस मैच में मौका मिलेगा, प्रत्येक टीम में 15 – 15 खिलाड़ियों का ऑक्सन होगा.
इसे भी देखे – बाबर आजम ने रचा इतिहास, T20 में तोड़ा WORLD RECORD, विराट और गेल को भी पछाड़ा

