रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है, एक शख्स पिस्टल लेकर मुख्यमंत्री आवास में घुस गया, खबर है कि बंदूक लेकर आए व्यक्ति की ठीक से चेकिंग भी नहीं की जा सकी, क्योंकि शख्स अधिकारी की गाड़ी में आया था इसलिए उसे सीधे हाउस के अंदर जाने दिया गया, मगर बाद में कुछ सुरक्षाकर्मियों की नजर पिस्टल पर पड़ी और उसे घेरकर पूछताछ की गई.

वर्तमान में सीएम विष्णुदेव साय राज्य अतिथि गृह पहुना में रह रहे है, यहां हर दिन सैंकड़ों लोग CM से मिलने पहुंचते हैं, मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामलें को मॉकड्रिल बताया जा रहा है, सीएम के सुरक्षा में लगे अधिकारी बता रहे है कि ये 25 फरवरी की घटना है, ये तब हुआ जब को CM बंगले में नहीं थे, हालांकि खुलकर कोई अधिकारी इस पर बात नहीं कर रहा है.

