Mithun Chakraborty: 73 की उम्र में मिथुन चक्रवर्ती को ब्रेन स्ट्रोक, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

Mithun Chakraborty: 73 की उम्र में मिथुन चक्रवर्ती को ब्रेन स्ट्रोक, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती Mithun Chakraborty को ब्रेन स्ट्रोक आया था, 10 फरवरी की सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद मिथुन कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे, 73 वर्षीय एक्टर की हेल्थ पर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है, जिसमें पता चला है कि मिथुन को ब्रेन स्ट्रोक (इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट) आया था. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की जानकारी हॉस्पिटल ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए दी है. फिलहाल डॉक्टर्स ने मिथुन को ट्रीटमेंट दे दिया है और वो ऑब्जर्वेशन में हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार शाम अपोलो हाॅस्पिटल ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर बताया कि उन्हें Mithun Chakraborty दाहिने ऊपरी और निचले लिंब्स में कमजोरी की शिकायत थी, शुरुआती इन्वेस्टिगेशन और ब्रेन MRI के बाद पता चला कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक (इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट) आया था. फिलहाल, वो पूरी तरह से कॉन्शियस हैं और सॉफ्ट डाइट ले रहे हैं. यहां न्यूरो-फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट सहित डॉक्टरों की एक टीम उनका ख्याल रख रही है.

हॉस्पिटल बेड से Mithun Chakraborty

सोशल मीडिया में मिथुन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा जिसमें मिथुन हॉस्पिटल बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं, कई लोग उनके आस-पास खड़े हुए हैं, हॉस्पिटल बेड से मिथुन Mithun Chakraborty का एक फोटो भी वायरल हुआ है.

हाल ही में मिला पद्म भूषण पुरस्कार
हाल ही में मिथुन का नाम फिर से चर्चा में तब आया था जब पिछले महीने घाेषणा हुई थी उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, मिथुन Mithun Chakraborty  के अलावा सिंगर ऊषा उत्थुप और एक्टर विजयकांत काे भी यह अवॉर्ड देने की घोषणा की गई थी.

वर्कफ्रंट पर मिथुन आखिरी बार बंगाली फिल्म ‘काबुलीवाला’ थी, यह दिसंबर 2023 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी और यह 50 दिन से ज्यादा वक्त तक थिएटर्स में लगी रही, वहीं Mithun Chakraborty मिथुन की आखिरी हिंदी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ थी.

Breaking News बॉलीवुड बॉलीवुड