Aditya Narayan in controversy : दुर्ग लाइव कंसर्ट में आदित्य नारायण ने वीडियो बना रहे फैंस का छीना मोबाइल, वीडियो हुआ वायरल

Aditya Narayan in controversy : दुर्ग लाइव कंसर्ट में आदित्य नारायण ने वीडियो बना रहे फैंस का छीना मोबाइल, वीडियो हुआ वायरल

Aditya Narayan in controversy

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में लाइव कंसर्ट के दौरान सिंगर आदित्य नारायण ने वीडियो बना रहे फैन के हाथ में माइक से मारा और मोबाइल छीनकर फेंक दिया। यहां लाइव शो करने पहुंचे सिंगर आदित्य नारायण की अजीबोगरीब हरकत सामने आई।

सिंगर आदित्य नारायण की इस हरकत से फ़ैन्स में काफी नाराज़ हो गए है। अब फोन फेंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग इस वीडियो को देख कर तरह-तरह की प्रक्रिया देकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

Aditya Narayan in controversy

दरअसल उन्हें लाइव सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उनके शो में पहुंची थी। तभी शो के दौरान उनका गाते हुए फैंस जब वीडियो बना रहे थे तो आदित्य ने एका एक दो चार लोगो के मोबाइल फ़ोन छीन कर फेंक दिए।

जिससे उनकी ये हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी। आदित्य नारायण ने ऐसा क्यों किया अभी इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है लेकिन उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होते ही उनकी इस हरकत से फैंस बेहद ही नाराज़ हो गए है।

Aditya Narayan in controversy

आदित्य नारायण मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं। आदित्य खुद भी एक पॉप्युलर सिंगर हैं। जो टीवी पर कई शो होस्ट भी कर चुके हैं। अपना पहला गाना आदित्य ने ‘रंगीला’ में आशा भोंसले के साथ गाया था।

इसके बाद उनकी आवाज ‘अकेले हम-अकेले तुम’ में सुनाई दी थी इस फिल्म का टाइटल सॉन्ग आदित्य ने पिता उदित नारायण के साथ ही गाया था। सुभाष घई की ‘परेदस’ और सलमान खान की ‘जब प्यार किसी से होता है’ में बतौर चाइल्ड एक्टिंग और आवाज का जलवा भी बिखेर चुके हैं।

बॉलीवुड नेशनल न्यूज एंड पॉलिटिक्स बॉलीवुड राज्य खबर वायरल