Yami Gautam pregnant
Yami Gautam pregnant : नई दिल्ली. आर्टिकल 370 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान यामी और उनके पति आदित्य धर ने खुशखबरी सुनाई कि दोनों माँ बाप बनने वाले हैं.

Yami Gautam pregnant: अब यामी की प्रेग्नेंसी पर कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा उन्होंने आदित्य धर की भी जमकर तारीफ की है. एक्ट्रेस ने दोनों को अपना फेवरेट बॉलीवुड जोड़ी बताया है.
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मिस्टर धर सच्चाई और प्रतिभा के धनी हैं. साथ ही यामी गौतम भी शानदार हैं. यह मेरी पसंदीदा बॉलीवुड जोड़ी है.

आर्टिकल 370 का ट्रेलर जबरदस्त लग रहा है. इसके लिए दोनों को शुभकामनाएं. साथ ही प्रेग्नेंसी के लिए भी दोनों को बधाई. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं.
Chhattisgarh News : पेंड़ की छांव में नौनिहाल गढ़ रहे भविष्य
इससे पहले कंगना रनौत ने ‘चोर निकल के भागा’ के लिए भी यामी गौतम की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा कि यामी लगातार बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल फिल्में दे रही हैं.

यामी गौतम और आदित्य धर ने साल 2021 में जून में शादी की थी. दोनों शादी से पहले ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए काम किया था. फिल्म के हीरो विक्की कौशल थे. वहीं, मोहित रैना भी फिल्म का हिस्सा थे. साल 2019 में रिलीज हुई


