2 Phase Voting Date Schedule
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 12 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान किया जायेगा। पहले इस चरण में 89 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर अब 7 मई को मतदान किया जायेगा ।
2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा को 50 और NDA के सहयोगी दलों ने 8 सीटों में जीत हासिल की थी। जबकि कांग्रेस की 21 सीटें आई थीं। अन्य को 9 सीटें मिली थीं।
read more – PATNA JDU LEADER MURDER : पटना में शादी समारोह से लौट रहे JDU युवा नेता सौरभ कुमार की गोली मारकर हत्या
2 Phase Voting Date Schedule
चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के दूसरे चरण में 1,198 कैंडिडेट्स अपनी किस्मत आजमा रहा है जिनका फैसला जनता अपने मतों के द्वारा करेगी। इनमें 1,097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं। इनमे एक उम्मीदवार थर्ड जेंडर है।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) ने 1,192 उम्मीदवारों के हलफनामे में दी गई जानकारी पर एक रिपोर्ट तैयार की। इनमें से 21% यानी 250 प्रत्याशी पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं।
390 यानी 33% उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है। बाकि के 6 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है, जबकि तीन के पास 500 से 1,000 रुपए की संपत्ति है।